हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

नई दिल्ली:
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए गए हैं और इसी बीच अब कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी भारत में बैन कर दिया गया है. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर आदि कलाकारों के नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को इन एक्टर्स के अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए गए हैं. बता दें कि पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले के लिए नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, पिछले मंगलवार को आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में बसे पहलगाम और बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे टूरिस्ट्स पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए. इस घटना में बचने वाले लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने उनसे पहले उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें बेहद करीब से गोली मार दी. मारे गए सभी 26 लोगों में से एक नेपाल का भी था.
अभिनेताओं के अकाउंट ब्लॉक करने का यह कदम सरकार द्वारा भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के तुरंत बाद उठाया गया है. हनिया आमिर अपने पाकिस्तानी नाटक “मेरे हमसफर” और “कभी मैं कभी तुम” के लिए भारतीयों के बीच लोकप्रिय हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर कहा कि कहीं भी हुई त्रासदी सभी के लिए त्रासदी है.
उन्होंने कहा था, “हाल की घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है. दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम सभी एक हैं. जब निर्दोष लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होगा – यह सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी हों, दुख की एक ही भाषा होती है. हम हमेशा मानवता को ही चुनेंगे.”
यहां आपको बता दें कि माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान अभिनीत रईस से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के अड्डे पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता ने भारतीय फिल्म उद्योग में काम नहीं किया है.
पहलगाम हमले के एक दिन बाद, भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने, अटारी में एकमात्र ऑपरेशन लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद करने और हमले के सीमा पार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करने समेत पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की है. जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनरों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और तीसरे देशों के माध्यम से भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि पानी के प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को “युद्ध की कार्रवाई” के रूप में देखा जाएगा.