हूबहू अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय की कॉपी है आराध्या, वीडियो देख कहेंगे आ रही है अगली ब्यूटी क्वीन

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या भी हैं फैन्स की फेवरेट
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में जब भी खूबसूरती की बात होती है तो सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का आता है. ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उनकी एक्टिंग भी शानदार है. वो खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग का फुल पैकेज है. ऐश्वर्या बेटी आराध्या के जन्म के बाद से बड़े पर्दे पर कम नजर आई हैं. उन्होंने आराध्या की परवरिश पर काफी ध्यान दिया. अब ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या भी बड़ी हो गई हैं. आराध्या का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. अब वो खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देती हैं. आराध्या अभी सिर्फ 13 साल की हैं.
हूबहू मां जैसी हैं आराध्या
आराध्या का लुक बिल्कुल उनकी मां जैसा है. वो ट्रेडिशनल आउटफिट में तो अपनी मां को ही टक्कर देती हैं. उनकी स्माइल से लेकर हाइट तक सब ऐश्वर्या पर गया है. खास बात है कि आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ नजर आती हैं. वो अपनी मां का ध्यान रखती नजर आती हैं. एयरपोर्ट पर जब भी ऐश्वर्या और आराध्या साथ में नजर आती हैं तो दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं.
आराध्या को बताया अगली क्वीन
आराध्या और ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आराध्या ने बेबी पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है वहीं ऐश्वर्या ने मल्टीकलर का सूट पहना है. दोनों मां-बेटी साथ में पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- ये तो अगली क्वीन है. वहीं दूसरे ने लिखा- पूरी मां पर गई है. एक ने लिखा- मम्मी की लाडली.
आराध्या अपनी मां के साथ हर जगह जाती हैं. कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और ऐश्वर्या फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जाएंगी. हर बार की तरह आराध्या मां के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाएंगी. पिछले साल ऐश्वर्या के हाथ में कान के दौरान चोट लगी हुई थी तब बेटी आराध्या उनकी मदद करती नजर आई थीं.