‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी मौनी रॉय, स्कॉटलैंड में कर रही हैं शूटिंग

‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी मौनी रॉय
नई दिल्ली:
मौनी रॉय जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. इस बार वह डेविड धवन की जोरदार कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं. अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली मौनी ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म रमेश तौरानी के TIPS बैनर तले बन रही है, जिसमें वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन की एक और शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म में मौनी रॉय के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी और अली असगर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
फिल्म में वरुण लीड रोल में हैं. वहीं मौनी अपनी खास अदाओं और चार्म से कहानी को एक नया अंदाज़ देने वाली हैं. हाल ही में मौनी रॉय शूटिंग के लिए ग्लासगो रवाना हुईं, जहां वह एक महीने के लंबे शेड्यूल के लिए टीम में शामिल हुई हैं. वह लगातार अपनी वर्क ट्रिप की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मृणाल ठाकुर और वरुण धवन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बहुत खुशी हुई.”
फिलहाल मौनी ‘द भूतनी’ के लिए खूब तारीफें बटोर रहीं. ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी. जिसमें उनका एक बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद मौनी अपनी अगली फिल्म सलाहकार की तैयारी में जुट जाएंगी, जो ख़ुदा हाफ़िज़ के निर्देशक फारुक कबीर के साथ 2025 में रिलीज़ होने वाली है.