100 से अधिक स्टेशंस का पुनर्विकास पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, एयरपोर्ट की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली:
देश के 100 से अधिक रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किया गया है. इन स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को करने जा रहे हैं. अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. एनडीटीवी से खास बात करते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे के स्टेशनों को उच्च स्तरीय बनाने के लिए और आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के लिए हम लोगों ने अमृत भारत स्टेशन योजना बनाई है. सिटी सेंटर के रूप में हम स्टेशनों का विकास कर रहे हैं.
स्टेशनों पर मिलेगी एयरपोर्ट की तरह सुविधा
दिलीप कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत रीडेवलप्ड किए गए स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा मिलेगी. नई बने स्टेशन पर सर्कुलेटिंग और पार्किंग एरिया को बड़ा और आधुनिक तरीके का बनाया गया है. बिल्डिंग के अंदर एक्सीलरेटर, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, निशुल्क वाईफाई और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली भी लगाई गई है. इसके अलावा स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग बनाए गए हैं, जबकि फुट ओवर ब्रिज और लाऊंज को भी बड़ा और काफी चौड़ा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो स्टेशन हैं वह नए भारत की अनुकूल हो. ऐसे में जब इन स्टेशंस पर यात्री आएंगे तो महसूस करेंगे कि जो 2047 विकसित भारत का हमारा सपना है.
भारतीय संस्कृति की दिखेगी छाप
स्टेशन का जो मुख्य डिजाइन है वह स्थानीय संस्कृति के अनुकूल बनाया गया है. दक्षिण भारत की स्टेशन में द्रविड़ शैली के गोपुरम स्थापित कर रहे हैं, जो स्टेशन राजस्थान या सीमावर्ती इलाकों में बन रहा है, वहां पर पारंपरिक किला जो दुर्गा निर्माण की शैली है, उसके अनुरूप स्टेशनों का विकास किया गया है. सरकार ने स्टेशन का विकास धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के आधार पर किया है.
इन रेलवे स्टेशनों का हुआ हैं पुनर्विकास
कुल 1300 स्टेशंस में से 103 अमृत स्टेशन का विकास किया गया है, जिसको 22 मई को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन- सहारनपुर, बिजनौर, बरेली सिटी, सिद्धार्थ नगर, गोला गोकर्णनाथ, करछना ईदगाह, आगरा शामिल हैं. गुजरात के 18 स्टेशन- सीहोर, समाख्याली, बालिताना, मोरबी, डकोर का विकास किया है. छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन, कर्नाटक के पांच, मध्य प्रदेश के छह, इसमें टाइगर रिजर्व के पास सिवनी स्टेशन भी शामिल है. राजस्थान के आठ, जिसमें देशनो, बिंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, तमिलनाडु में चिदंबरम, श्रीरंगम और वृद्धाचलम जैसे स्टेशन्स का विकास किया गया है.
नमो और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
अमृत भारत योजना के तहत जिन स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है वहां से वंदे, नमो और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है. दिलीप कुमार ने बताया कि हमने पूरे देश में तीन नई ट्रेन विकसित की है, जिसमें अमृत भारत, नमो भारत और वंदे भारत शामिल हैं , उनका परिचालन किया जा रहा है, इन ट्रेनों के कई रेक अभी निर्माणाधीन है और जैसे ही यह बनकर तैयार हो जाएंगे, उनके प्रचलन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.