Sports

12 सेकंड में देखें टाइगर श्रॉफ के बचपन से जवानी तक का सफर, फैंस कहेंगे- जैकी श्रॉफ की फोटो कॉपी 



नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जितने कमाल के एक्टर हैं, उतने ही बेमिसाल डांसर भी हैं और एक्शन में उनका कोई तोड़ नहीं है. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके बचपन से जवानी तक का सफर साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का है, जिसे कुछ फोटोज और छोटी-छोटी क्लिप के जरिए एडिट किया गया है. टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो की शुरुआत उनके बचपन की फोटो से होती है, जिसमें वह ब्लैक और व्हाइट धारियों वाले टी-शर्ट पहने हुए हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट है.

दूसरी फोटो भी उनके बचपन की है. इसमें वह ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और पैरों में सफेद मोजे पहने हुए हैं. उनके चेहरे की मासूमियत कुछ ऐसी है, कि किसी का भी दिल आ जाए. वीडियो में शामिल तीसरी और चौथी फोटो में वह टीनएजर हैं. एक फोटो में वह मार्शल आर्ट सीखते दिख रहे हैं. इसके बाद उनके एक्शन करते हुए क्लिप शुरू होती है. इन क्लिप्स में वह बॉक्सिंग और जिमिंग करते हुए दिख रहे हैं. उनका दमखम साफ दिख रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक डांस वीडियो भी शेयर की. इस वीडियो में वह हैट पहने डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके डांस मूव्स माइकल जैक्सन की याद दिला रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *