20 मई को महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ लेंगे अजित पवार गुट के ये दिग्गज नेता, राजभवन में समारोह
<p style="text-align: justify;">छगन भुजबल मंगलवार (20 मई) को महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. येवला सीट से विधायक भुजबल को अजित पवार का बेहद करीबी माना जाता है. वो पहले भी मंत्री रह चुके हैं. उनकी गिनती राज्य के बड़े ओबीसी नेताओं में होती है. महाराष्ट्र के सियासत में ये बड़ी खबर है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजभवन में शुरू हुई तैयारियां</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एबीपी माझा के मुताबिक, सुबह दस बजे राजभवन में भुजबल पद और गोपनिया की शपथ लेंगे. उनका मंत्रालय भी तय कर लिया गया है. उनके कोटे में धनंजय मुंडे का मंत्रालय आ सकता है. राजभवन में सोमवार की रात से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद एक मंत्री का पद खाली हो गया था. बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले को लेकर मुंडे ने इस्तीफा दे दिया था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सामने आई थी छगन भुजबल की नाराजगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">धनंजय मुंडे खाद्य मंत्रालय संभाल रहे थे. ऐसी चर्चा है कि भुजबल के खाते में ये मंत्रालय आ सकता है. पिछली बार कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद भुजबल की नाराजगी सामने आई थी. राज्यसभा के लिए भी उनके नाम की चर्चा रेस में आई लेकिन अंत में अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फैसला किया. लोकसभा चुनाव में सुनेता पवार को अजित पवार की चचेरी बन सुप्रिया सुले ने बारामती सीट से हराया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे 50 नेता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">येवला सीट से विधायक भुजबल के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. जब शरद पवार से अजित पवार ने अलग होने का फैसला किया तो छगन भुजबल उनके साथ थे. एबीपी माझा की मानें तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में 50 लोग शामिल हो सकते हैं. उनके सियासी कद का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. माना जा रहा है कि अजित पवार ने छगन भुजबल के नाम पर मुहर लगाकर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है.</p>
Source link