News

’22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में दिया’, पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने दुनिया को दिया मैसेज


राजस्थान के बीकानेर दौरे आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजस्थान में पहले कहा था कि सौगंध इस मिट्टी की हम देश नहीं झुकने देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. 

1. पीएम मोदी ने कहा, “22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. हमारी सरकार ने तीनों सेना को खुली छूट दी थी कि सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

2. पीएम मोदी ने कहा कि  देश ने संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे और मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि कल्पना से बड़ी कार्रवाई हुई.”

3. पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था.”

4. पीएम मोदी ने आगे कहा, “इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे.”

5. पीएम मोदी ने कहा, “आज आपके आशीर्वाद से, सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.”

6. पीएम ने कहा, “सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.”

7. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, तब मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी. वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *