22 तारीख के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में उन्हें तबाह करके दिया… बीकानेर की रैली में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान की धरती पर थे. गर्म दोपहर और जनसैलाब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर आए, तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा. लेकिन इस बार लहजा कुछ और था गर्व से भरा, आत्मविश्वास से लबरेज और सीधा संदेश देने वाला. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही, वह मंच से होते हुए सीधे जनता के दिलों तक पहुंची. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि 22 तारीख को हमला हुआ, 22 मिनट में जवाब दे दिया! पीएम मोदी ने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और जो “सिंदूर मिटाने” निकले थे, वे अब “मिट्टी में मिलाए” जा चुके हैं.
हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.
‘हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे…हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं’: बीकानेर में बोले पीएम मोदी #Rajasthan | #PMModi | #Bikaner pic.twitter.com/Sdbu86Sj3Y
— NDTV India (@ndtvindia) May 22, 2025
पीएम मोदी की प्रमुख बातें
- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है.
- जो हिन्दुस्तान का लहु बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया था.
- जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वो घरों में दुबके पड़े हैं.
- जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं: PM मोदी
- पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ… तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी… तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी… और शर्तें भी हमारी होंगी.
- दूसरा – एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है.
- तीसरा – हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे… उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा.
‘अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा’: बीकानेर में बोले पीएम मोदी #Rajasthan | #PMModi | #Bikaner pic.twitter.com/iXZIRhtV9J
— NDTV India (@ndtvindia) May 22, 2025
हमारा रेल नेटवर्क हो रहा है आधुनिक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है. ये वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेने,नमो भारत ट्रेने देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती है. अभी देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेने चल रही हैं. इसे दूर-सुदूर के इलाकों में भी रेल पहुंची है. बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज बनाए गए हैं.
हम मालगाड़ियों के स्पेशल पटरियां बिछवा रहे हैं. देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन सब के साथ ही हम एक साथ देश के करीब 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना रहे हैं.

– पीएम मोदी
आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशन को देश ने अमृत भारत का नाम दिया है. इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर के तैयार हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं कि पहले इन रेलवे स्टेशनों का क्या हाल था और अब कैसे इनकी तस्वीर बदल गई है. विकास भी विरासत भी… इस मंत्र का इन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर नजारा साफ-साफ दिखाई देता है. ये स्थानीय कला और संस्कृति का भी नए प्रतीक है. जैसे राजस्थान के मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर महान कला संस्कृति का दर्शन हो सकेगा. वैसे ही मधुबनी के स्टेशन पर वहां की कला को दिखाया गया है.
स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है: PM मोदी
हम एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं. आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशनों को देश ने अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है. आज इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन सारे प्रयासों का लक्ष्य है कि हमारे राजस्थान के शहर और गांव तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें.
ये भी पढ़ें-: बालाकोट, राजस्थान और ऑपरेशन सिंदूर का क्या अनूठा संयोग… पीएम मोदी ने सेना की तारीफ करते हुए बताया