Sports

4 साल में दी 4 फिल्में, चारों की चारों फ्लॉप, अब छोड़ा बॉलीवुड!


4 साल में दी 4 फिल्में, चारों की चारों फ्लॉप, अब छोड़ा बॉलीवुड!

अथिया शेट्टी ने छोड़ा बॉलीवुड!


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी को लेकर कुछ ऐसी बात कही कि हमें सोचने पर मजबूर कर दिया. पापा सुनील ने अथिया के फिल्मी करियर को लेकर कहा कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है. अब ये बात सुनते ही सबसे पहले दिमाग में आता है कि बॉलीवुड छोड़ दिया ?? जिस एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक भी हिट फिल्म ना दी हो उसे लेकर ऐसी बात कहना थोड़ा ओवर द टॉप लगता है. अगर बात करें अथिया के फिल्मी करियर की तो उन्होंने साल 2015 में हीरो से अपने सफर की शउरुआत की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं दिखा पाई.

डेब्यू के दो साल बाद आई दूसरी फिल्म

अथिया की दूसरी फिल्म आने में दो साल लग गए. उनकी दूसरी फिल्म साल 2017 में आई. मुबारकां नाम से आई ये फिल्म एक मल्टीस्टारर थी और इसे अर्जुन कपूर और अनिल कपूर की फिल्म के तौर पर प्रमोट किया गया. इसके बाद साल 2018 में वो नवाबजादे में नजर आईं. अथिया की आखिरी फिल्म साल 2019 में आई मोतीचूर चकनाचूर थी. यानी कि उनकी आखिरी फिल्म 6 साल पहले आई थी. 

अगर आप फिल्मी ग्राफ देखें तो वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहीं. वहीं चार साल के फिल्मी करियर में वो कोई खास फैन फॉलोइंग भी नहीं बना पाईं. कुलमिलाकर उनकी पहचान सुनील शेट्टी की बेटी की ही रही. साफ है कि अथिया अपनी ग्रोथ और आगे का भविष्य देखते हुए टाइम से एग्जिट कर गईं. उनकी इसी एग्जिट को पापा सुनील शेट्टी ने जिस तरह एक्सप्लेन किया वो समझ से बाहर है. अथिया शेट्टी को देखकर दिमाग में ट्विंकल खन्ना की यही बात में दिमाग में आती है कि उन्हें मां डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में आने को मजबूर किया था. कहीं अथिया के साथ भी ऐसा तो नहीं हुआ?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *