News

‘550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’, असम में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


Ram Mandir Opening: अयोध्या में जारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के बुरे दौर बाद घर लौटेंगे. यह भारत के लिए गर्व की बात है. असम में शनिवार (20 जनवरी) को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूर्वोत्तर में शांति और विकास लाने का अभियान सफल रहा है.

शाह ने यहां ऑल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति समस्याओं से ध्यान भटकाने और सत्ता का आनंद लेने की है, जिसके कारण क्षेत्र में हजारों लोगों की मौत हुई, खासकर बोडोलैंड में.

‘हिंसा से मुक्त हुआ बोडोलैंड’
उन्होंने कहा, “जब मैं गृह मंत्री बना, तो बोडो आंदोलन चल रहा था और मैंने पूर्वोत्तर के सबसे बड़े समुदायों में से एक की समस्याओं और मांगों को समझने का प्रयास किया.” गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इसे नए नजरिए से देखा और समस्या का समाधान किया, जिससे आज बोडोलैंड बम विस्फोटों, गोलीबारी और हिंसा से मुक्त हो गया है.

शाह ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान बोडोलैंड में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है और यह विकास के रास्ते पर चलकर एक नई कहानी लिख रहा है.

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *