70th BPSC CCE Mains Exam Schedule Date from 25 July 2025 21087 Candidates will Appear Guidelines ANN
70th BPSC CCE Mains Exam: 70वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा आज (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को दो पालियों में होगी. सुबह 9:30 से 12:30 तक प्रथम पाली की परीक्षा होगी. 2034 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 21,087 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह संख्या 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए छात्रों की संख्या है. प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
पटना में लगभग 32 सेंटर पर हो रही परीक्षा
बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा पटना के लगभग 32 सेंटर पर हो रही है. मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी (अर्हता), सामान्य अध्ययन पेपर 1 और 2, एक निबंध पेपर और एक वैकल्पिक विषय शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा हो यह बिहार लोक सेवा आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.
बता दें कि पिछले साल (2024) दिसंबर में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. धांधली का आरोप लगा था. बड़ा आंदोलन हुआ था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, लेकिन परीक्षा रद्द करने वाली याचिका खारिज कर दी गई. 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के बाद कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है. लिहाजा याचिका खारिज की जाती है.
इन बातों का ध्यान रखें परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी
उधर मुख्य परीक्षा को लेकर पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा की अवधि के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यह कक्ष काम करेगा. परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट, लॉग टेबल और इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि सामग्री नहीं ले जानी है. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों का केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: ‘कलमा कौन धर्म का…’, पहलगाम आतंकी हमले पर क्या कह गए खान सर? वायरल हो गया ये वीडियो