Fashion

Samajwadi Party Leader Swami Prasad Maurya Hits Out At Mohan Bhagwat Over His Statement


UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर उनपर हमला बोला है. मोहन भागवत ने नागपुर में कहा था कि ”भारत एक हिंदू राष्ट्र है और सभी भारतीय हिंदू. हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं.” मोहन भागवत इसके बाद असम दौरे पर गए थे. स्वामी प्रसाद ने इसके बाद भागवत के नागपुर और असम दौरे पर दिए गए बयान को लेकर उनपर तंज कसा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य़ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, ”आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत जी अच्छा हुआ एक ही दिन बाद असम पहुंचते ही आपको समझ आ गई कि भारत को, भारत बोलना चाहिए. कल आपने नागपुर में बोला था कि “हिंदुस्तान एक हिन्दू राष्ट्र है”, आज आपने अपनी गलतियों को एहसास कर आखिर में सच स्वीकार कर भारत को भारत कह ही दिया, आगे भी आप भारत को भारत ही कहेंगे. क्योंकि संवैधानिक रूप से भारत की पहचान, संप्रभु राष्ट्र भारत के रूप में ही है किसी और नाम से नहीं.”

स्वामी प्रसाद ने पहले कही थी यह बात
इसके पहले स्वामी प्रसाद ने कहा था, ”भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, पूर्व में भी कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था. भारत अपने आप में एक संप्रभु राष्ट्र है. हमारा संविधान पंथ निरपेक्ष राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित है. भारत के सभी लोग भारतीय है.  सभी धर्मों, पंथो, सम्प्रदायों व संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व हमारा भारतीय संविधान करता है.”

भागवत ने नागपुर दौरे पर कही थी यह बात
मोहन भागवत ने शुक्रवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था, ”भारत एक हिंदू राष्ट्र है और  सभी भारतीय हिंदू हैं. हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू मतलब सभी भारतीय हैं. जो भारत में है, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं. इनके अलावा और कुछ नहीं. कुछ लोग इसे समझ गए होंगे.  जबकि कुछ अपने स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? मायावती का अंदेशा- ‘BSP की मजबूती पर हो रहा काम’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *