Jasna Salim Gifted Lord Khrishna Painting To PM Narendra Modi At Guruvayur Temple During Kerala Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, गुरुवायूर मंदिर में मुझे जासना सलीम (Jasna Salim) से भगवान श्री कृष्ण की पेंटिंग मिली. वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करती हैं. यह एक परिवर्तनकारी शक्ति का प्रमाण है. वह कई सालों से खास फेस्टिवल के दौरान गुरुवायूर मंदिर में श्रीकृष्ण की पेंटिंग भेंट करती हैं. लोगों को उनके इस भक्तिभाव से प्रेरणा भी मिलती है.