Banka News Two People Shot In Dispute Over Monastery Land In Bihar
बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव करीब डेढ़ वर्ष के बाद फिर से मठ की जमीन को लेकर दशकों से चल रहे पुराने विवाद में एक हत्या (Banka News) की घटना हुई. गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति के सीने में गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है.
मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी 55 वर्षीय बालेश्वर दास तथा जख्मी युवक की पहचान वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य विकास दास के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: डबल मर्डर से दहला कटिहार, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में पार्षद पति और एक अन्य की गोली मारकर की हत्या