Fashion

Maharashtra BJP Candidates List 6 Sitting MP including Gopal Shetty from Mumbai North Denied Ticket 


Maharashtra BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की दूसरी उम्मीदवार लिस्ट जारी हो गई, जिसमें 90 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें महाराष्ट्र की 20 लोकसभा सीटें शामिल हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी ने 6 सिटिंग सांसदों के टिकट काटे हैं वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया है. मुंबई उत्तर से सांसद गोपाल शेट्टी को बीजेपी ने फिर मौका नहीं दिया. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को प्रत्याशी घोषित किया है.

वहीं, बीड़ से प्रीतम पांडे का टिकट काट कर बीजेपी ने उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे पर भरोसा जताया है.

बीजेपी द्वारा जारी की गई कैंडिडेट लिस्ट के अनुसार, इन सांसदों के कटे टिकट
– जलगांव से उमेश पाटिल का टिकट काट कर उनकी जगह पर स्मिता वाघ को उम्मीदवार बनाया गया है.
– अकोला से संजय धोत्रे का टिकट काट कर उनकी जगह पर बेटे अनूप धोत्रे को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
–  मुंबई उत्तर से गोपाल शेट्टी का टिकट काट कर प्रत्याशी के तौर पर पीयूष गोयल के नाम का ऐलान किया गया है.
– मुंबई उत्तर पूर्व से मनोज कोटक का टिकट काट कर मिहिर कोटेचा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है
– बीड़ से प्रीतम मंडे का टिकट काट कर उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है. 
– वहीं, पुणे से सांसद रहे गिरीश बापट का साल मार्च 2023 में निधन हो गया था. अब इस सीट से पार्टी ने मुरलीधर किशन मोहोल को प्रत्याशी बनाया है.

दादरा और नगर हवेली से बीजेपी की उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि दादरा और नगर हवेली से मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. सात बार सांसद रहे मोहन डेलकर ने 22 फरवरी 2022 को मुंबई के मरीन लाइंस में एक होटल में आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड के लिए दादरा नगर हवेली के प्रशासक को ज़िम्मेदार बताया था. मोहन डेलकर की मौत के बाद शिवसेना उद्धव गुट ने उनकी पत्नी कलाबेन डेलकर को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया और सांसद चुनी गईं. अब कलाबेन डेलकर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: महाराष्ट्र की 20 सीटों पर BJP के उम्मीदवारों का ऐलान, नितिन गडकरी समेत इन नेताओं का नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *