Fashion

UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary Said Rahul Gandhi Go on Congress Khojo Yatra after 4 June


UP News: भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पांचवें चरण में भाजपा सभी 14 सीटें जीतने जा रही है. अमेठी और रायबरेली से जो संदेश जनता ने भाजपा के पक्ष में दिया है, उससे लगता है कि 4 जून के बाद राहुल बाबा देश में ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ पर निकलने वाले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इन चरणों में भाजपा जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 53 सीटें जीत रही है. देश और प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जो माहौल बना है, उससे यह साफ है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही तीसरी बार जनादेश मिलने जा रहा है. जनता जनार्दन ने अब प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का स्पष्ट मन बना लिया है. पांचों चरणों में जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. अमेठी में कांग्रेस का इको सिस्टम अब खत्म हो चुका है, वहां दोबारा कमल खिल रहा है. राहुल गांधी की वापसी का टिकट बन चुका है और वे अभी ही पराजित हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी देशवासियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. जनता अपने पीएम के साथ खड़ी है. पीएम मोदी और जनता के बीच का जो गठबंधन है, वह अटूट और अजेय है. यही कारण है कि सपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन हताश और निराश है. जनविश्‍वास खो चुकी सपा और कांग्रेस हताशा और निराशा में है. उनके नेताओं के पास कोई नीति नहीं है.

चौधरी ने कहा कि इंडिया अलायंस की रैलियों में गुंडों की भीड़ आ रही है, अराजकता का आलम ऐसा है कि युवराज रैलियां नहीं कर पा रहे हैं. आज चुनाव में विपक्ष को बस्ते लगाने के लिए भी कार्यकर्ता नहीं मिले हैं. जनता ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को अपना भरपूर समर्थन दिया है. आज के चुनाव में जनता ने ईवीएम को कमल से लबालब कर दिया है. परिणाम भाजपा के पक्ष में है, हताशा और निराशा में सपा और इंडिया अलायंस के नेता और समर्थक भी वोट देने के लिए नहीं निकले हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: ‘सपा माफियाओं और दंगाइयों की फैक्ट्री’, केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर भी लगाया आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *