CM Yogi congratulated Neeraj Chopra for wining silver medal in paris olympics 2024
Yogi Adityanath Congratulated Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. उनकी इस कामयाबी पर पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा को इस कामयाबी पर बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश के लोगों को आपके ऊपर गर्व हैं. उन्होंने इस जीत का शानदार बताया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है. जय हिंद!”
केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने से भारतवासियों का मनवर्धन हुआ है. उन्होंने लिखा- ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जी ने जैवलिन थ्रो में अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल के प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने समस्त भारत वासियों का मन वर्धन किया है जिसके लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! अपनी शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन.’
नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंककर सिल्वर को अपने नाम कर लिया. ये उनका सबसे बेस्ट थ्रो रहा. जिसके बाद उन्होंने ये इतिहास रच दिया है. नीरज लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है. ऐसे करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होंने ओलंपिक में पहले गोल्ड जीता और इस बार सिल्वर मेडल हासिल किया है. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक ने उन्होंने गोल्ड हासिल किया था.
नीरज चोपड़ा की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. रात से ही उनके घर पर ढोल बजाए जा रहे हैं उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा है और वो नीरज की जीत में खूब नाच गा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि वो अपने लाल का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि पूरी धूमधाम के साथ उनका स्वागत कर सकें.
जब अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को याद दिला दी पुरानी बात, खूब बजी तालियां