Okhla Election Result 2025 Vote Counting Live Updates Winner Name Ariba Khan Firdos Alam Amanatullah Khan BJP AAP Congress
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में जिन सीटों पर सबसे ज्यादा चर्चा रही है उनमें ओखला भी है. यहां सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. इस सीट पर चर्चा की वजह यह है कि यहां बीते दो चुनाव से आप का वर्चस्व रहा है और दूसरी वजह यह है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी यहां से प्रत्याशी उतारा है जो कि दिल्ली दंगों का आरोपी है. निवर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान को बीजेपी, कांग्रेस के अलावा ओवैसी की पार्टी से भी चुनौती मिल रही है.
ओखला मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां से आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया तो बीजेपी ने अनुभवी नेता मनीष चौधरी को टिकट दी. आप के अमानतुल्लाह खान ने 2015 और 2020 के चुनाव में यहां से बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. दोनों ही बार बीजेपी के ब्रह्म सिंह दूसरे स्थान पर रहे. ओखला उन सीटों में रही है जहां पिछले चुनाव में सबसे बड़े अंतर से विनिंग कैंडिडेट ने जीत दर्ज की थी.
2020 चुनाव के नतीजे
2025 चुनाव में अमानतुल्लाह के सामने बीजेपी के मनीष चौधरी, कांग्रेस की अरीबा खान और एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान हैं. शिफा फिलहाल दिल्ली दंगा मामले में जेल में हैं. उन्हें कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी पैरोल दी थी. 2020 में अमानतुल्लाह खान को 66 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे. 130,367 वोट हासिल कर अमानतुल्लाह खान विजयी हुए और उनके मुकाबले बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट ही मिल पाए थे.
जीत की हैट्रिक बनाएंगे अमानतुल्लाह
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान कराए गए हैं. ओखला सीट पर 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ. 2020 के मुकाबले यहां करीब चार प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. पिछले चुनाव 58.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अमानतुल्लाह खान अगर यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह जीत की हैट्रिक बना लेंगे. हालांकि उन्हें यहां कड़ी चुनौती मिल रही है.
य़े भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद AAP ने पहली बार बताया पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, रिजल्ट से पहले बढ़ा दी BJP की टेंशन