Mumbai man beaten to death on mobile theft case father and son arrested ANN
Mumbai News: मुंबई के साकीनाका इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी के मोबाइल फोन को लेकर दो लोगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में मुंबई की साकीनाका पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान अशोक अविनाश तुलसे (उम्र 30) के रूप में हुई है. शिकायत के अनुसार, अशोक ने सुरेश डुंगव का मोबाइल फोन कथित तौर पर चुरा लिया था. चोरी से गुस्साए सुरेश और उसके बेटे लक्ष्मण डुंगव ने साकीनाका के काजूपाड़ा इलाके में अशोक का पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों ने अशोक को तुरंत घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद अशोक के भाई आकाश तुलसे (उम्र 24) ने पुलिस को मामले की सूचना दी. उसकी शिकायत के आधार पर मुंबई की साकीनाका पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत सुरेश और लक्ष्मण डुंगव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम बनाई और सुरेश और लक्ष्मण को अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि अशोक ने कथित तौर पर सुरेश का मोबाइल फोन चुरा लिया और भाग गया. सुरेश ने अपने बेटे लक्ष्मण को इसकी जानकारी दी और दोनों ने मिलकर अशोक की तलाश शुरू कर दी, आखिरकार उन्हें काजूपाड़ा में एक बार के पास अशोक मिल गया. दोनों ने अशोक को पकड़ा और उसको पकड़ कर उसे पीटना शुरू कर दिया. हाथापाई के दौरान उन्होंने उसे धक्का दिया,जिससे वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई.बाद में मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि अशोक की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सभी बसों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, पुणे में रेप की घटना के बाद सरकार के आदेश