Mhow Stone Pelting 13 People Arrested so far in Violence Case Know how is situation Now Madhya Pradesh ANN
MP Mhow News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोती महल टॉकीज के पास हुए उपद्रव के बाद महू थाने में 17 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार, देर रात क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन सुबह हालात सामान्य हैं.
पुलिस के अनुसार, इंदौर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की पांच घटनाएं हुई और तीन कार और कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने अब तक महू शहर में आगजनी और हिंसा में शामिल होने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हिंसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अशांत क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए.
कलेक्टर ने उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, जुलूस अलग-अलग इलाकों से निकाला गया था और बाद में एक समूह का पटाखे फोड़ने को लेकर दूसरे समूह से विवाद हो गया. कलेक्टर के मुताबिक जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
एक दर्जन दोपहिया वाहनों में लगाई गई आग
इस बीच महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने कहा कि तीन कार और एक दर्जन दोपहिया वाहनों पर हमला किया गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, मानेक चौक और जामा मस्जिद इलाकों में हुई सभी पांच घटनाओं की जांच कर रही है.
वीडियो की जांच जारी
उनके अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर शूट किए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके. साथ ही नकाब पहनकर पथराव और पेट्रोल बम फेंकने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी महू पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इंदौर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित महू पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 4 एफआईआर दर्ज की हैं. 4 एफआईआर में करीब 40 नामजद आरोपी बनाए गए हैं. वहीं 12 बाइक, 2 ऑटो और 1 कार जलाई गई थी. 2 दुकानों को भी आग के हवाले किया गया था.
‘आज तुम्हारा इलाज कर देंगे’
जानकारी के अनुसार, एफआईआर में पीड़ित फरियादी ने बयान दिया है कि उपद्रव करने वाले कह रहे थे, “हमने तो पहले से प्लान करके रखा हुआ था. तुम चिल्ला-चिल्ला कर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे. तुम आज बच गए, आइंदा हमारे सामने से गुजरे जुलूस निकाला तो तुम्हें खत्म कर देंगे.”
क्यों हुआ बवाल?
इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वसल ने बताया कि भारतीय टीम के चैंपियनशिप जीतने के साथ ही महू में 100 से ज्यादा लोगों ने 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस निकाला. इस दौरान जब जुलूस जामा मस्जिद के पास से गुजारा तो कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे फोड़े. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हुई और दोनों तरफ से पथराव हुआ.