UP Police Alert on Holi 2025 Several Mosques Covered with Tarpaulin Mau Sambhal Shahjahanpur
Uttar Pradesh News Today: मऊ जनपद होली की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने की वजह पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है. होली और जुम्मा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मऊ में बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
इसी कड़ी में मऊ के नगर क्षेत्र स्थित रौजा बाजार और सोनार पट्टी मोहल्ले में होली के रंग-बिरंगे उत्सव को देखते हुए स्थानीय मुस्लिम समुदाय और मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने बड़ा कदम उठाया. इसके तहत मस्जिदों को काली प्लास्टिक से ढ़ककर सुरक्षित कर दिया है. यह कदम किसी भी तरह की अवांछित स्थिति से बचने और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
संभल जिले में भी पुलिस प्रशान ने आपसी सौहार्द बनाए रखने और होली- जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मऊ की तरह संभल में भी करीब 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, जिससे मस्जिद की दीवार पर होली का रंग ना लगे. हालांकि संभल डीएम डीएम राजेंद्र पैंसिया ये स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रशासन ने मस्जिदों को नहीं ढंका बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ऐसा कर रहे हैं.
इसी तरह मऊ और संभल के अलावाअलीगढ़ और शाहजहांपुर समेत कई अन्य जिलों में भी मस्जिदों को होली के चलते तिरपाल से ढक दिया गया है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शाहजहांपुर में करीब 65 से अधिक मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है.
बरेली में भी होली के मद्देनजर कई मस्जिदों, दरगाह, खानकाह और इमामबाड़ों को तिरपाल से ढका गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मस्जिद पर होली का रंग ना पड़े और उसकी पवित्रता बरकरार रहे. यहां की मस्जिदों में कल जुम्मे की नमाज के लिए समय में परिवर्तन किया गया है.
(मऊ से राहुल का इनपुट)
ये भी पढ़ें: बागपत: भाकियू नेता की दबंगई! ट्रैक्टर से गिराया मकान, बुजुर्ग महिला को कुचलने की कोशिश