Fashion

Sitapur Excise inspector committed suicide by shooting himself police found Suicide note ann


Sitapur News: यूपी के सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर के कथित आत्महत्या से हड़कंप मच गया. शहर के कोतवाली क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अपनी कार के अंदर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद बेटा और एक महिला उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटे के मुताबिक आलोक श्रीवास्तव बांदा में तैनात थे, उनकी मां अमृता श्रीवास्तव भी सहायक आबकारी आयुक्त हैं और वह भी बांदा में ही तैनात हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

इस दौरान पुलिस ने कार से रिवॉल्वर बरामद की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को पूनम नाम की एक महिला ने आलोक श्रीवास्तव का एक सुसाइड नोट भी सौंपा है. पुलिस घर वालों से बातचीत कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटे हैं. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के पीछे की असली वजह साफ होगी.

सुसाइड नोट में अलोक ने लिखी मौत की वजह
वहीं पुलिस को मिले सुसाइड नोट में आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है कि, “अयोध्या में तैनाती के दौरान 6 साल पहले मुझे सस्पेंड कर दिया गया था. करीब 5 साल पहले मुझे बहाल कर दिया गया. लेकिन, तब से आज तक मुझे तैनाती नहीं दी गई है. घर पर अकेले बैठे-बैठे परेशान हो चुका हूं. मैं अपने आप को समाप्त कर रहा हूं, इसका कोई जिम्मेदार नहीं है.”

मृतक की पत्नी से मिलने आई थी महिला
वहीं पुलिस को ये सुसाइड नोट देने वाली महिला पूनम को लेकर बताया जा रहा है कि वह अयोध्या से आलोक श्रीवास्तव की पत्नी अमृता से मिलने सीतापुर आई थी. जब वह नहीं मिलीं, तो पूनम ने पुलिस को सुसाइड नोट सौंप दिया. पूनम के मुताबिक वह आलोक श्रीवास्तव को 5 साल से जानती है. अयोध्या में आलोक श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की 5 साल पोस्टिंग रही है. उनका आलोक के घर आना-जाना था. वह आलोक की पत्नी से मिलने सीतापुर आई थी. जब वह घर पहुंची, तो बच्चों ने बताया कि पापा घर पर नहीं हैं और मम्मी शाम को आएंगी.

मृतक आलोक श्रीवास्तव के बेटे आयांक के मुताबिक, आलोक श्रीवास्तव मंगलवार सुबह 5 बजे घर से निकले थे. जब अयांक ने उन्हें ढूंढा तो घर से थोड़ी दूर पर उनकी गाड़ी दिखी. गाड़ी लॉक थी. इसके बाद उसने मिस्त्री को बुलवाकर गाड़ी को खुलवाया तो आलोक सीट के नीचे पड़े थे. जब उन्होंने आलोक को उठाया तो देखा बहुत तेज खून बह रहा था. इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे वे उन्हें अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कार में खुद को लॉक कर मारी गोली
बताते चले, आलोक श्रीवास्तव मूलरूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी अमृता श्रीवास्तव, एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने कार को लॉक कर खुद को गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. कार में आलोक श्रीवास्तव की खून से लथपथ बॉडी मिली. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

(पंकज सिंह गौर सीतापुर)

ये भी पढ़ें: Azamgarh: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले पर एक्शन, थानेदार सहित तीन पुलिस वालों पर FIR



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *