Fashion

गर्मी में पानी की नहीं होगी किल्लत, लखनऊ नगर निगम और जलकल विभाग ने शुरू की तैयारी



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> गर्मियों में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए लखनऊ नगर निगम और जलकल विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कठौता झील की डी-शिल्टिंग और ड्रेजिंग का काम सोमवार से शुरू हो गया है. सोमवार को सुबह-सुबह खुद मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मौके पर पहुंचकर काम का जायज़ा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.</p>
<p style="text-align: justify;">इस निरीक्षण के वक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल &nbsp;कुलदीप सिंह, चीफ इंजीनियर जलकल शमीम अखतर, XEN जलकल जोन-4 विकास शर्मा और नगर निगम व जलकल विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. बताया गया कि सफाई के बाद झील की वॉटर स्टोरेज कैपेसिटी तीन गुना तक बढ़ जाएगी, जिससे गर्मी में गोमती नगर और इंदिरा नगर के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पानी स्टोर करने की क्षमता बढ़ाना जरूरी</strong><br />यह अभियान महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देशन में किया जा रहा है. उनका कहना है कि गर्मी में पानी की जरूरत बढ़ जाती है, ऐसे में अभी से पानी स्टोर करने की क्षमता बढ़ाना बेहद जरूरी है. कठौता झील से गोमती नगर और इंदिरा नगर के कई इलाकों में जलापूर्ति होती है, इसलिए यहां सफाई और पानी भरने का काम प्राथमिकता पर लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">कठौता झील की लंबाई लगभग 1200 मीटर और चौड़ाई 600 मीटर है. झील के इनलेट पॉइंट (जहां से पानी अंदर आता है) पर करीब डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी जमा हो गई थी, जिसकी डी-शिल्टिंग का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. अगले 20 दिनों में इनलेट की सफाई पूरी कर ली जाएगी. वर्तमान में कठौता झील मे 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जलापूर्ति बेहतर होने की उम्मीद</strong><br />झील के बीच वाले हिस्से की सफाई के लिए ड्रेजिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पानी की गहराई भी बढ़ेगी और झील की कुल क्षमता में सुधार होगा. जलकल विभाग 15 पोकलैंड मशीनें और डंपर की मदद से मिट्टी बाहर निकाल रहा है और इस साफ की गई मिट्टी को यूं ही फेंका नहीं जाएगा. इस मिट्टी को अकबरनगर इलाके और मनोरथा गौशाला के निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-letter-threatening-to-kill-was-sent-police-took-accused-into-custody-2920548"><strong>सीएम योगी को भेजा हत्या की धमकी देने वाला पत्र, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;">साथ ही, नगर निगम और एलडीए के प्रोजेक्ट्स में भी इसका उपयोग किया जाएगा, जिससे संसाधनों की बर्बादी नहीं होगी. इस पूरी प्रक्रिया का सीधा फायदा लखनऊ के लोगों को मिलेगा. गर्मियों में पानी की किल्लत एक आम समस्या रही है, लेकिन इस बार कठौता झील की सफाई और समय रहते जल संचयन से जलापूर्ति बेहतर होने की उम्मीद है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नगर निगम की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसे ही काम समय पर होते रहें तो शहर की समस्याएं काफी हद तक कम हो सकती हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *