Bihar Land News Illegal Encroachment will be Removed Bettiah Raj Lands KK Pathak ANN
Bihar News: बेतिया राज की जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को बेतिया स्थित मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया में बेतिया राज के मैनेजर और अमीन ने करीब 8 एकड़ 23 डिसमिल भूमि की नापी शुरू की. मैनेजर ने बताया कि यह जमीन बेतिया राज की संपत्ति है और इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें जल्द ही प्रशासन की ओर से चेतावनी दी जाएगी.
अतिक्रमण हटाने के लिए सख्स अभियान शुरू
दरअसल बेतिया राज की पूरी संपत्ति अब बिहार सरकार के अधीन है. आईएएस केके पाठक जो राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में गुरवालिया स्थित इस जमीन की मापी करवाई गई ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके.
बेतिया राज की जमीनों पर अवैध कब्जा होगा खत्म
सरकार और प्रशासन के इस सख्त रुख के बाद यह साफ हो गया है कि बेतिया राज की जमीनों पर अवैध कब्जा जल्द हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि मापी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कब्जाधारियों को हटाया जाएगा. बेतिया राज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की यह प्रक्रिया प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर नहीं रहेंगे.
बता दें कि बेतिया शहर करीब 80% बेतिया राज की जमीन पर बसा हुआ है. बेतिया राज की जमीन पर लोग तीन मंजिला इमारत तक बना चुके हैं. भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी के विधानमंडल में बताए गए आकंड़े के अनुसार बेतिया राज की कुल सर्वेक्षित भूमि 24477 एकड़ 14 डिसमिल है. बिहार के साथ ही यूपी में भी बेतिया राज की दबी हुई जमीन है जिसे सरकार बाहर निकाल रही है.
यह भी पढ़ें: PHOTOS: पटना में मूसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में जलजमाव