Pandit Dhirendra Shastri will again start padyatra from delhi to vrindavan ann
Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सनातन धर्म के समर्थन में सड़क पर उतरने जा रहे हैं. इस बार उनकी पदयात्रा दिल्ली से शुरू होकर वृन्दावन तक पहुंचेगी. इसका उद्देश्य है— भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना, जातिगत भेदभाव को मिटाना और हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ना.
मिली जानकारी के अनुसार, यह यात्रा 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और इसे ‘सनातन जोड़ो यात्रा’ नाम दिया गया है. यात्रा करीब 140 किलोमीटर लंबी होगी और 8 दिनों तक चलेगी. बाबा बागेश्वर का कहना है कि वे इस यात्रा के माध्यम से देशभर के हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्यों निकाल रहे यात्रा
उन्होंने साफ कहा, “हम पदयात्रा इसलिए निकाल रहे हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र हो, देश से छुआछूत मिट जाए और हिंदू एक हो जाए.” साथ ही बाबा ने यह भी कहा कि “आज कल जगह-जगह हिंदुओं को डराया जा रहा है, अगर हिंदू डर जाएगा, तो उसे भारत छोड़ना पड़ेगा, इसलिए हम जगह-जगह जाकर हिंदुओं को जगाने का काम कर रहे हैं. हमें रंगों से कोई दिक्कत नहीं है, पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जाएगी तो ठठरी और गठरी दोनों बांधी जाएगी.”
मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
बुधवार (16 अप्रैल) को उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भी बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद में प्रायोजित हिंसा हो रही है, हिंदुओं की मॉब लिंचिंग की जा रही है और उन्हें डराने की कोशिशें की जा रही हैं.”
बाबा बागेश्वर ने यह भी आरोप लगाया कि “जगह-जगह हिंदू यात्राओं पर पत्थर फेंके जा रहे हैं, लेकिन लोग भूल रहे हैं कि इस देश में अब बागेश्वर बाबा भी हैं.” इस यात्रा को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है और अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग इस धार्मिक पदयात्रा में शामिल होंगे. सनातन के समर्थन में एक बार फिर बाबा बागेश्वर मैदान में उतरने को तैयार हैं.