Mahagathbandhan strategy ready for elections in Bihar know important points of the meeting ann
जानें क्या रही बैठक की मुख्य बातें?
1. बैठक में तमाम दलों ने एकजुटता दिखाते हुए मजबूती से चुनाव में उतरने की बात कही. सभी पार्टी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ है और बिहार में बदलाव लाएगी.
2 बेठक में एक कोआर्डिनेशन कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. कोऑर्डिनेशन कमिटी में 13 सदस्य होंगे, हर पार्टी से दो-दो लोग रहेंगे.
3 कमेटी के जरिए जल्द ही साझा घोषणा पत्र, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और जिला व प्रखंड स्तर पर गठबंधन की समन्वय व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा.
4. वोटर्स लिस्ट में धांधली को रोकने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई जाएगी. बिहार में एनडीए सरकार से बेरोजगारी, पलायन और अपराध पर जवाब मांगेगा विपक्ष.
6. बिहार को स्थिर और जन हितैषी सरकार देने के लिए महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा. इस पर भी आपसी सहमति बनी.
7. पशुपति पारस को महागठबंधन में शामिल करने पर भी चर्चा हुई, जिसकी जानकारी अगली बैठक कै बाद दी जाएगी.
8. महागठबंधन के सभी दलों ने बिहार की जनता के लिए लड़ने और आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय लिया है. बिहार में नई सरकार बनाने का कृत्य संक्लप लिया गया.
9. बैठक में अभी ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा?
10. कैंपेन की रणनीति, पार्टियों के बीच जिलास्तर और प्रखंड स्तर पर कोआर्डिनेशन कैसे होगा, इनकी रूपरेखा कमेटी तैयार करेगी.