UP DGP decision came complaint on Anuj Chaudhary controversial statements | अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर आया UP DGP का फैसला, जानें
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर फैसला दे दिया है. सीओ सँभल अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिल गई है. सीओ अनुज चौधरी के होली और अलविदा जुमा और ईद की सींवाईयो वाले बयान को पुलिस ने गलत नहीं माना.
पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी से की सीओ अनुज की शिकायत की थी. उन पर सेवा नियमावलियों और वर्दी नियमावालियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
जांच के दौरान पुलिस को संभल सीओ के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
UP Politics: यूपी में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका! गुटबाजी का शिकार? सामने आईं तस्वीरें