CM Nitish son Nishant Kumar on survey of C Voter regarding bihar CM face tejashwi yadav
Patna News: बिहार की राजनीति में युवा नेताओं की इन दिनों खूब पूछ है. जेडीयू के भी कार्यकर्ता चाहते थे कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आ जाएं और अपने पिता के उत्तराधिकारी बनें, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि निशांत इन दिनों राजनीतिक बयानबाजियां खूब कर रहे हैं, खास कर अपने पिता को लेकर वो बार-बार जनता से अपील कर रहे हैं कि फिर से पिताजी को सीएम बनाई.
नीशांत ने सी वोटर के सर्वे पर क्या कहा?
इस बीच शुक्रवार को पटना में एक न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में उन्होंने महागठबंधन की बैठक और सीएम फेस को लेकर सी वोटर के हालािया सर्वे पर जोरदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी करने से क्या फायदा? वहीं तेजस्वी यादव को चैलेंज करते हुए कहा कि मैदान में आइए, तब देखा जाएगा. जनता किसको बनाती है. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि वो सीएम नीतीश कुमार के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता की इमानदारी सबसे ज्यादा पसंद है.
‘केंद्र में नरेंद्र मोदी और यहां पापा रहेंगे’
वहीं महागठबंधन के नेताओं का ये दावा कि एनडीए को नहीं जीतने देंगे, इस पर उन्होंने कहा कि किसी के कहने से क्या होगा? जनता फैसला करेगी, सब देख रही है. जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि सीएम को हाईजैक कर लिया गया है. बीजेपी खेला कर के रहेगी, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं. हाल ही में अमित शाह आए थें और उन्होंने कहा था कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और यहां पापा रहेंगे. इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
इससे पहले उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की थी कि मेरे पिता के हर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएं. हमारी नीतियों और योजनाओं का प्रचार करें. क्या काम हुए उनको यूं ही नहीं आंकड़ों के साथ बताएं कि 2005 में क्या था और अब क्या है.
ये भी पढ़ें: Patna Air Show: पटना में एयर शो देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने हो रही व्यवस्था, CM नीतीश ने लिया जायजा