Sports

दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 11 हुई



नई दिल्‍ली :

Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 11 हो गई है. साथ ही इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद 12 घंटे से अधिक वक्‍त तक बचाव और राहत कार्य चलाया गया. इस इमारत में करीब 30 लोग रहते थे. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर “दो-तीन दुकानों” में निर्माण कार्य चल रहा था, इसके कारण इमारत ढह गई होगी. 

एनडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और अन्य स्वयंसेवकों की टीमों ने राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में तड़के करीब 3 बजे ढही 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत के घटनास्थल पर 12 घंटे से अधिक समय तक बचाव कार्य किया.

Latest and Breaking News on NDTV

चल रहा था मरम्‍मत का काम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत सुबह करीब 3 बजे गिरी. उन्‍होंने बताया कि यहां पर करीब 30 लोग रहते थे. नीचे दुकानें थी और ऊपर लोग रहते थे. उन्‍होंने बताया कि दुकान में नीचे मरम्मत का काम चल रहा था, पिलर बदले जा रहे थे. 

स्थानीय लोगों ने कहा कि नई दुकान में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इमारत ढह सकती है. उन्होंने चार से पांच इमारतों की नाजुक स्थिति पर भी चिंता जताई. 

पुलिस ने कहा कि तड़के करीब तीन बजकर दो मिनट पर दयालपुर थाने में इमारत ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम शक्ति विहार की गली नंबर-1 पहुंची, जहां चार मंजिला इमारत ढही थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

‘ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया’

इमारत के बगल में रहने वाले एक शख्‍स रयान ने बताया कि ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो. जमीन हिलने लगी और जब तक हम कुछ समझ पाते सब कुछ धूल से ढक गया. 

रयान ने बताया, “हमें लगा कि शायद हमारे घर पर कोई चीज गिर गई है, लेकिन जब हमने बाहर देखा तो हमारे बगल की पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी.” 

Latest and Breaking News on NDTV

इस हादसे में सेहजाद अहमद ने अपने दो भतीजों दानिश और नावेद को खो दिया, जो अपने माता-पिता अहमद की बहन और बहनोई के साथ तीसरी मंजिल के घर में रहते थे. उन्होंने कहा, “मेरे दोनों भतीजे परिवार के कमाने वाले थे. वे पूरे घर को चलाते थे. अब वे चले गए हैं.” उनकी बहन और बहनोई की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा, “मुझे सुबह करीब 4 बजे फोन आया और जैसे ही मैंने सुना मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा.”

सीएम रेखा गुप्‍ता ने जताया दुख 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही इस घटना को लेकर दुख जताया है. इस बीच दिल्ली के मेयर महेश खींची ने इस घटना को लेकर MCD कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मेयर ने संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *