Delhi Ayushman Card For Senior Citizens Registration begins from 26th April health minister Pankaj Kumar singh ANN
Delhi Ayushman Card: देश की राजधानी दिल्ली में 3 अप्रैल से आयुष्मान योजना लागू हो चुकी है और पहले चरण में गरीबों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. 2 लाख से ज्यादा परिवारों का आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिन्हें जल्द दिल्ली सरकार आयुष्मान कार्ड बांटेगी. एबीपी न्यूज से Exclusive बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने जानकारी दी कि इसी महीने की 26 अप्रैल से दिल्ली में 70 वर्ष से जायदा उम्र के बुजुर्ग लोगो का आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख के मुफ्त इलाज के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल से दिल्ली सरकार इन्हें आयुष्मान कार्ड बांटना शुरू भी कर देगी. आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के लिए और 10 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष से जायदा उम्र के बुजुर्ग 26 अप्रैल से beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
‘ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को आयुष्मान योजना से जोड़ेंगे’
इसके अलावा एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया, ”दिल्ली सरकार की योजना है कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग आयुष्मान योजना से जुड़ें और मुफ्त इलाज पाएं. ऐसे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने योजना बनायी है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर कब से होंगे शुरू?
इसके अलावा दिल्ली सरकार की योजना है कि मई के पहले हफ्ते में सरकार 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को शुरू कर दे. ऐसे में सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पहले चरण में ज्यादातर पहले से मौजूद छोटे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर सुविधा के साथ मॉडिफाई करके आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया जा रहा है. इसी कड़ी में एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली के द्वारका के सागरपुर स्थित MCW सेंटर का जायजा लिया जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया जा रहा है.
सेंटर पर जच्चा बच्चा केंद्र के इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही दो डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था की गई है, आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पडेस्क बनायी गई है. पहले यहां सिर्फ 2 प्रकार की जांच होती थी लेकिन अब 15 से ज्यादा जांच शुरू हो जाएगी.
मोहल्ला क्लिनिक से कैसे अलग होंगे आरोग्य मंदिर?
दिल्ली सरकार की मानें तो भाजपा के नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लिनिक से तो अलग होंगे ही साथ ही सुविधाओं के मामले में पहले से मौजूद मोहल्ला क्लिनिक और PHC से बेहतर और प्रभावी होंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि एक साल में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए और आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरकार बना सकती है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पूरा रोडमैप तैयार
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है और स्वास्थ्य विभाग ने योजना बनायी है कि राजधानी दिल्ली में हर 15 हजार की आबादी पर एक छोटा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसमें कम से कम 15 तरह के टेस्ट, सभी जरूरी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा हर 50 हजार की आबादी पर एक बड़ा आरोग्य मंदिर स्थापित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50 तरह के टेस्ट, नॉर्मल डिलीवरी और डे केयर या दिन में भर्ती की भी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
सूत्रो के मुताबिक सरकार के अभी के रोडमैप के मुताबिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित किए जाएंगे और एक साल के भीतर ही 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन कर ना सिर्फ तैयार भी हो जाएंगे बल्कि काम भी करना शुरू कर देंगे.