patna traffic route changed due to air force air show in bihar ann | पटना में एयर शो में आने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, कहां कर सकेंगे गाड़ी की पार्किंग, जानें
Bihar News: राजधानी पटना में 22 और 23 अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स की एरोबिक टीम सूर्य किरण के द्वारा जेपी गंगा पथ पर गंगा नदी के किनारे एक एरोमेटिक शो होने जा रहा है. इसके लिए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगभग 140 पुलिस अधिकारी और 400 कॉन्स्टेबल और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी के किनारे हैं और इसे देखने के लिए जेपी गंगा पथ पर काफी भीड़ उमड़ेगी इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. उम्मीद है कि इसमें पूरे बिहार से लोग आ सकते हैं और काफी भीड़ होगी. पांच जगह भारी भीड़ होने की संभावना है. इन जगहों पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
दीघा घाट 93 नंबर और 83 नंबर घाट पर पार्किंग की व्यवस्था
एसपी ने कहा कि जो लोग जेपी सेतु पथ से आकर एलसीटी घाट की ओर बढ़ते हैं उन्हें एलसीटी घाट से यूटर्न लेकर सिंगल लाइन में गाड़ी पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है. जो लोग गायघाट की ओर से जेपी पथ होते हुए आ रहे हैं उन्हें कृष्ण घाट से यूटर्न लेना होगा और वहीं पर सिंगल लेन में गाड़ी पार्किंग करनी होगी. जो लोग दानापुर से आ रहे हैं उन्हें दीघा घाट 93 नंबर और 83 नंबर घाट के पास गाड़ी पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है.
कहां-कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई?
इसके अलावा अशोक राजपथ से जो लोग आ रहे हैं उन्हें पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज के प्ले ग्राउंड में गाड़ी पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है. सबसे ज्यादा भीड़ गांधी मैदान के आसपास होगी. जो लोग डाक बंगला और जेपी गोलंबर होते हुए आएंगे उन सभी के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान में की गई है. उस दिन गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे. वहां पर गाड़ी लगाकर वह आयुक्त कार्यालय से जेपी पथ पर पैदल जा सकेंगे.
महेंद्र घाट, कदम घाट, कलेक्ट्रेट घाट पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो अंदर पार्किंग से आएंगे वह लोग यहां गाड़ी लगा सकते हैं. जो व्यक्ति पार्किंग का उल्लंघन करके जहां-तहां गाड़ी लगाएंगे उसके लिए क्रेन से गाड़ी को जब्त करके उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए 6 क्रेन की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर तैयारियां तेज, डिप्टी CM सम्राट चौधरी समेत इन नेताओं ने लिया जायजा