Fashion

up politics Akhilesh Yadav made a big claim on the alliance in UP elections Keshav prasad maurya reacted | यूपी चुनाव में गठबंधन पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, केशव बोले


UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन जारी रहेगा.   यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकेगा.’ जब उनसे ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दोहराया, ‘‘इंडिया’ गठबंधन (मौजूदा) है और रहेगा.’

उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि सपा, बसपा, कांग्रेस चाहे साथ-साथ लड़ें या अलग-अलग, खिला था कमल, फिर खिलेगा कमल! भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी — फिर एक बार 300 पार! न दंगा, न माफिया राज, न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार — तीसरी बार, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार!

उन्होंने कहा, ‘भाजपा वक्फ संशोधन कानून लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके. जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर लेते हैं.’ उन्होंने भाजपा को ‘भू-माफिया पार्टी’ करार दिया.

यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर नोटबंदी और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के जरिए लोगों का पैसा छीनने और आरक्षण के अधिकार को कम करने का आरोप लगाया.

UP Politics: ‘प्रधानमंत्री के लिए सीएम योगी के नाम का होने वाला था ऐलान…’ अखिलेश यादव का बड़ा सियासी दावा

यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के संबंध में भाजपा की कार्यप्रणाली की भी आलोचना की तथा वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘कुप्रबंधन’ की जांच कराई जाएगी.

कुंभ में गलत आंकड़े दिए- अखिलेश
सपा प्रमुख ने दावा किया कि सरकार ने घटना के दौरान हताहतों की संख्या और वित्तीय लाभ के बारे में गलत आंकड़े दिए, और आरोप लगाया कि जनवरी में भगदड़ के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी विफल रही.

यादव ने दावा किया, “जिस समय (भगदड़ के समय) ड्रोन और सीसीटीवी की सबसे अधिक जरूरत थी, उस समय ये या तो बंद थे या बंद करा दिए गए थे. इन्होंने संगम नोज पर भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या नहीं बताई और मृत्यु के कारण बदलने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया.”

राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा, “जो इतिहास एक दूसरे को ऊंच- नीचा दिखाए, जो इतिहास हमारी प्रगति को रोकता हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *