Uttarakhand government pays tribute to those killed in Pahalgam police on alert ann
Pahalgam News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने सभी अधिकारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस हमले को ‘हृदयविदारक’ बताते हुए कहा कि इस घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा, “इस अमानवीय कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है और देश एकजुट होकर ऐसे कायराना हमलों का मुकाबला करेगा.
इस बीच, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सोमवार देर रात से ही चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों सहित पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.
प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राज्य में आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस और अन्य ठहराव स्थलों पर भी चेकिंग बढ़ा दी है. साथ ही राज्य खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.
पहलगाम आतंकी हमला: घुड़सवारी कर रहे शुभम को मारी गोली, बीवी से कहा- जाकर सरकार को बता देना
राजनीतिक गलियारों में भी इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. विभिन्न दलों के नेताओं ने हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती. उन्होंने कहा, “इस प्रकार की कायराना हरकतें वही लोग करते हैं जो देश में शांति, एकता और अखंडता को पसंद नहीं करते.”
सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तराखंड पुलिस राज्य में किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है. हमले के बाद केंद्र सरकार ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में चूंकि बड़ी संख्या में कश्मीर से जुड़े पर्यटक आते हैं, इसलिए राज्य में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. राज्य की पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.