Fashion

Bihar Crime News Wife Made Plan With Lover to Kill Husband Big incident in Nalanda ANN


Nalanda News: 29 जनवरी 2025 को राजगीर थाना पुलिस ने महादेवपुर पावर ग्रिड के पास से एक शव को बरामद किया था. मृतक की पहचान महादेवपुर गांव निवासी राजीव उर्फ नागा सिंह के रूप में की गई थी. अब जाकर इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या के मामले में पुलिस ने नागा सिंह की पत्नी संध्या देवी (उम्र करीब 25 साल) को गिरफ्तार किया है. बीते बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

हत्या मामले में आठ लोगों पर दर्ज कराई गई थी शिकायत

बताया जाता है कि 29 जनवरी को शव मिलने के बाद संध्या ने खुद ही थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने आठ लोगों को नामजद किया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि संध्या लगातार दीपक उर्फ छोटू से मोबाइल पर बातचीत करती थी. कॉल डिटेल से यह बात स्पष्ट हुई कि दोनों के बीच लगातार संपर्क था. 

प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर पति को रास्ते से हटाया

पुलिस को संध्या पर शक हुआ. पुलिस जब संध्या से पूछताछ करने पहुंची तो वह घर में ताला लगाकर नौरंगा गांव भाग गई. इस बीच पुलिस ने बीते बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को उसे हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने सब स्वीकार कर लिया. संध्या ने बताया कि उसका पति राजीव शराबी था. आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. तंग आकर उसने अपने प्रेमी दीपक और उसके सहयोगी नीतीश के साथ मिलकर राजीव को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. 

पत्नी संध्या ने बताया कि पांच जनवरी 2025 को दीपक कुमार उर्फ छोटू और नीतीश कुमार उसके घर से पति (राजीव सिंह उर्फ नागा सिंह) को शराब पिलाने के बहाने घर से ले गए. रात में हत्या कर शव को खंधा में गाड़ दिया. उससे जब कोई पूछता कि नागा कहां है तो संध्या बोलती थी कि वह कुंभ मेला गया है.

फरार आरोपितों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार: डीएसपी

डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील था. हमने तकनीकी साक्ष्य और महिला की गतिविधियों पर नजर रखी थी. महिला ने खुद ही हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया. जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में भूंजा खाने के विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *