Akhilesh Yadav is upset after watching the videos of Pahalgam attack | पहलगाम हमले के ये वीडियोज देखकर परेशान हैं अखिलेश यादव, सपा चीफ बोले
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज और तस्वीरों को लेकर चिंता जाहिर की है. एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा कि जो वीडियो और तस्वीरें आ रही हैं, वह गंभीर हैं.
अखिलेश ने कहा कि वो घटना बहुत दुःखद है, जो वीडियो सोशल मीडिया से जो वीडियो आ रहें हैं वो बहुत गंभीर है. हम सब ने तय किया है की All Party Meeting में सपा के राम गोपाल यादव जी रहेंगे. अतंकवादियों का कोई धर्म नहीं है. उनको सिर्फ खौफ फैलाना है. इस घटना से राजनैतिक लाभ नहीं लेना चाहिए ये देश का सवाल है. जिस तरह से सोशल मीडिया पर टार्गेटेड और एनीमेशन के साथ साथ पोलिटिकल लीडर भी कोई कितना गलत कह सकते है, कितना गलत तस्वीरें बनाई जा रही हैं.
पक्की वर्दी और नौकरी चाहते हैं युवा- अखिलेश
सपा चीफ ने कहा कि इसकी ज़िम्मेदारी भी भारत सरकार की है. किसी तरह की वो न्यूज़ जो हमारे सिक्योरिटी को ठेस पहुंचता है तो सरकार को उन्हें सोशल मीडिया पर आने से रोकना होगा. घटना के बाद अपनी पार्टी की तरह से मैं कह सकता था मैंने आप तक पहुँचाया. मीटिंग में हम अपना सुझाव देंगे. अपनी बात रखेंगे.
पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में सपा की ओर से शामिल होंगे ये नेता, सरकार से करेंगे ये मांग
उन्होंने कहा कि अग्निवीर के पक्ष में देश के युवा नहीं है. वो पक्की वर्दी और नौकरी चाहते हैं. देश की सुरक्षा के लिए चाहे जितना भी बजट लगे हमें खर्च करना चाहिए. कठोर फैसले ही नहीं लेना है, इनको इम्प्लीमेंट भी कठोरता से करना होगा. क्यूंकि अगर पानी को रोकना है तो उसके लिए बहुत बड़ा प्रोसीजर है. ये आप सब भी समझते हैं. जब कारोबार हमें जोड़ता है तो उसमे जाती धर्म नहीं होता. आपने देखा है की हम लखनऊ में जगह जगह कारोबार किया है. कार्यवार हमें जोड़ता है.
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया अगर आप देखोगे तो वो इतना पैसा खर्च करते है अगर उतना पैसा वो खर्च करते तो ऐसी घटना न होती.