Fashion

Seema Haider go to Pakistan or will she stay in Noida Lawyer AP Singh gave these hints


Seema Haider News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने के ऐलान के बाद सीमा हैदर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा निवासी सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर को लेकर पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें भी वापस जाना होगा? इन सबके बीच उनके वकील एपी सिंह ने बयान जारी किया है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार ने वीजा और सार्क वीजा रद्द किए हैं, जिसके तहत पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस जाने का आदेश दिया गया है.

सिंह ने कहा कि इस मामले में सीमा का जो मामला है, तो वह पाकिस्तान में ही हिन्दू धर्म ग्रहण कर के सचिन के पास नेपाल में आईं थीं और नेपाल में ही विवाह कर के भारत आईं और भारत में भी सनानत धर्म रीति पद्धति के अनुसार विवाह किया.

सीमा के सारे कागजात, भारत सरकार, गृह मंत्रालय , एटीएस के पास जमा है. उस पर जांच हो रही है. देश की राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है. यूपी की अदालत से जमानत पाने के बाद सभी शर्तों का पालन करते हुए अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रहीं हैं. एपी सिंह ने कहा कि पूरी शर्तों का पालन हो रहा है.

कश्मीर पर राजा भैया के बयान से भड़के अखिलेश यादव, नाम सुनते ही कहा- हमारा उनसे कोई…

वकील एपी सिंह ने कहा कि बीते महीने सीमा हैदर की ने एक बेटी को जन्म दिया है. वह अभी अस्पताल में हैं क्योंकि उनकी बेटी बीमार है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *