Sadhu Sadhvi brutally murdered in Valmiki Nagar Bihar police investigation start ann
Valmiki Nagar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनहिया रेता शिव मंदिर में रह रहे साधु बुधन महतो और उनकी पत्नी साध्वी भगवती देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बुधवार सुबह से लापता थे साधु और साध्वी
बताया जा रहा है कि साधु और साध्वी बुधवार सुबह से लापता थे. जब वे देर रात तक मंदिर नहीं लौटे तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान साध्वी का शव मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में और साधु का शव करीब 500 मीटर दूर गंडक नदी में बरामद हुआ. शवों की हालत देख कर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या बेहद निर्ममता से की गई है.
मृतक दंपति मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे और गांव में धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. फिलहाल जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हत्या के कारण का पता नहीं
हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है . धार्मिक स्थल पर इस तरह की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ‘बिहार की धरती से आतंकवादियों को संदेश’ बोलीं शांभवी चौधरी- ये बड़ी बात है