Fashion

Bulandshahr Four Pakistani women were sent to Pakistan after Central Government Order ann


Bulandshahr News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन में है. केंद्र सरकार की तरफ से पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, केंद्र सरकार के इस आदेश पर यूपी के बुलंदशहर में एक्शन शुरु हो गया है. केन्द्र सरकार के आदेश पर बुलंदशहर में विजिटर वीजा पर आई 4 पाकिस्तानी महिलाओं को बुलंदशहर से वापस पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया गया है.अपने रिश्तेदारों के यहां आई चारो महिलाओ को बुलंदशहर LIU टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर से बाघा-अटारी बॉर्डर के लिए रवाना किया गया है.

बुलंदशहर में अपने रिश्तेदारों के यहाँ आई रुदाबा, नौशाबा, खालिदा और सबाहत को बुलंदशहर LIU कार्यलय बुलाया गया. उसके बाद सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर पाकिस्तान वापस जाने के लिए निर्देशित किया गया. वापस जाने के फरमान से पाकिस्तानी महिलाएं रोती हुई दिखाई दी.

वतन वापसी पर छलका पाकिस्तानी महिलाओं का दर्द
पाकिस्तान से अपने भाई के घर बुलंदशहर के गाँव चदियान आई खालिदा और सबाहत का कहना कि हम यहाँ पर खुशी-खुशी आये थे कि यहाँ पर इंजॉय करेंगे. मगर हमे नही पता था कि हम एक दिन में ही चले जायेंगे. पहलगाम में कौन आतंकवादी है हमे नही पता लेकिन जिसने भी ये किया बहुत बुरा किया है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला उसको बर्बाद करे, वो सब देखता है हमारे लिए बड़ा सदमा है कि हम इस तरह जायेंगे. हम बड़े अरमानों से आये थे कि यहाँ रहेंगे.

भारत सरकार के फैसले से बढ़ी पाकिस्तानियों की परेशानी
आपको बता दें कि आतंकी हमले के बाद भारत आये पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए गए निर्णय से भारत मे मौजूद पाकिस्तानी नागरिक काफी परेशान है. बुलंदशहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सभी थाना क्षेत्रों व LIU से बुलंदशहर अपनी रिश्तेदारी में आये पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी कर सरकार के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों इस संबंध में जानकारी हासिल करने के फोन पर संपर्क किया गया तो संपर्क नही हो पाया.

ये भी पढ़ें: कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस सतर्क, बिधोली में हुई महत्वपूर्ण बैठक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *