News

Sashi Tharoor on Pahalgam Terror Attack says not time for allegations Islamic terrorists and Pakistani masters need to be eliminated


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार (24 अप्रैल,2025) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर यह समय घरेलू आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस्लामी आतंकवादियों और उनके पाकिस्तानी आकाओं को खत्म किया जाना चाहिए तथा इसके लिए जो भी सर्वोत्तम लगे, उसमें ‘‘हमें अपनी सरकार का समर्थन करना चाहिए.’’

कांग्रेस सांसद थरूर ने यह भी कहा कि कश्मीरी एकीकरण और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता कम नहीं होनी चाहिए. दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल,2025 को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

‘साजिश रचने वाले जिम्मेदार, न कि रोकने में असफल रहने वाले’

थरूर ने कहा कि इस सप्ताह हुई बर्बर घटना के लिए उन लोगों की अधिक जिम्मेदारी है, जिन्होंने हत्याओं की साजिश रची और उन्हें अंजाम दिया, न कि उन लोगों की जो इसे रोकने में विफल रहे. उन्होंने यह टिप्पणी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में की, क्योंकि वह कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए समय पर लक्षद्वीप से दिल्ली नहीं आ सके. थरूर ने कहा कि वह सीडब्ल्यूसी की ओर से जारी ‘‘मजबूत और रचनात्मक’’ बयान का समर्थन कर रहे हैं. 

वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है.

ओवैसी ने भी किया सरकार का समर्थन

उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई. हैदराबाद में संवाददाताओं से मुखातिब ओवैसी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी सुनिश्चित होगा, जब जवाबदेही तय की जाएगी और आतंकवादियों को दंडित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. समय की मांग है कि राष्ट्र का ख्याल रखा जाए. सरकार राष्ट्र के हित, सुरक्षा और कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी, एआईएमआईएम उसका समर्थन करेगी. इस महत्वपूर्ण समय में हमें राष्ट्र हित के लिए एकजुट होना होगा.” ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) द्वारा उठाए गए कदमों का भी स्वागत करती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *