Kota News NEET Aspirant Suicide in Kota Second Suicide in two days Rajasthan
Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दिल्ली के 23 वर्षीय छात्र का शव गुरुवार (24 अप्रैल) को कोटा में रेल लाइन के पास मिला. पुलिस के अनुसार युवक का शव लैंडमार्क सिटी इलाके में मिला और घटनास्थल पर कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है.
देश का ‘कोचिंग हब’ कहे जाने वाले कोटा में 48 घंटे में नीट अभ्यर्थी द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है और जनवरी से अब तक 12वां मामला है. पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा कि वह NEET की तैयारी कर रहा था. उसने जहर खाकर आत्महत्या की.
‘न नीट परीक्षा दुंगा न ही दिल्ली लोटूंगा’
पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद के निवासी रोशन शर्मा का शव झाड़ियों से बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छात्र के मोबाइल से उसके माता-पिता से संपर्क किया. एक अधिकारी ने बताया रोशन की बुधवार रात अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी और परिवार के सदस्यों के अनुसार रोशन ने उनसे कहा था कि वह न तो नीट परीक्षा देगा और न ही दिल्ली लौटेगा बल्कि जहर खाकर अपनी जान दे देगा. अधिकारी ने बताया कि उसे अगले महीने नीट परीक्षा देनी थी.
रोशन के माता-पिता ने कहा कि वह बोरखेड़ा इलाके के कोरल पार्क में एक छात्रावास में रह रहा था ,साथ ही पुलिस को बताया कि वे कुछ दिन पहले रोशन को वापस घर लाने के लिए कोटा गए थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया था. अधिकारी के अनुसार माता-पिता ने बताया कि वे उसके कपड़े और सामान लेकर चले गए. पुलिस ने कहा कि शव को यहां एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. बिहार के छपरा के रहने वाले 18 साल के एक लड़के ने मंगलवार तड़के अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.