pahalgam terror attack now indian railway Kashmiri Pandits in Valley on terrorist targets security forces are on high alert ann
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों का पनाहगार पाकिस्तान अब नई प्लानिंग की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को कमजोर करने की प्लानिंग कर रहा है. आतंकी कश्मीरी पंडित और घाटी में काम करने वाले गैर-स्थानीय लोगों पर हमले की भी योजना बना रहा है. इसे लेकर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.
गैर-स्थानीय लोगों और कश्मीरी पंडित पर अटैक की प्लानिंग
जम्मू कश्मीर पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई घाटी में लोकल पुलिस (सीआईडी), दूसरे राज्यों के लोगों और कश्मीरी पंडित पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहा है. कश्मीर पुलिस के अनुसार आईएसआई और आतंकवादी मिलकर नॉर्थ, सेंट्रल और साउथ कश्मीर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने की सजिश रच रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे का बुनियादी ढांचा एक संवेदनशील लक्ष्य बना हुआ है, क्योंकि घाटी में कई रेलवे कर्मचारी गैर-स्थानीय हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा कर्मी अक्सर अपनी बैरक से बाहर निकलकर स्थानीय बाजारों में घूमते रहते हैं. उनसे ऐसा करने से परहेज करने को कहा गया है, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है.
रेलवे कर्मियों के लिए अधिकारियों की चेतावनी
अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई है. यह चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कश्मीर पंडितों और पुलिस कर्मियों पर लक्षित हमले करने की योजना बना रही है. इसे लेकर सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं.
अधिकारियो की ओर से यह आदेश दिया गया है कि आतंकवादियों की ओर से रेलवे परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करके आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने फिर किया अटैक! सेना के अस्पताल की वेबसाइट की हैक