Strictness on visa guidelines for Pakistani citizens CM Bhajanlal Sharma assured Amit Shah ann
Pakistani Nationals in India: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात की. 25 अप्रैल को हुए इस बातचीत के बाद उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर केन्द्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत और सख्ती से इन निर्देशों का पालन करने को कहा.
इस क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, सीआईडी सुरक्षा पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल, गृह विभाग की शासन उप सचिव सोविला माथुर, राजेश जैन, समस्त पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वी.सी. के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे.
इन वीजा को किया गया तत्काल प्रभाव से रद्द
गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सार्क वीजा आज शनिवार (26 अप्रैल) से एवं दीर्घकालिक वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वैध वीजा रविवार (27 अप्रैल) से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिये हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा 29 अप्रैल, 2025 तक ही वैध रहेंगे. पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन अटारी बॉर्डर से किया जाना है.
ACS (होम) ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों एवं एफ.आर.ओ को निर्देश दिए कि ऐसे पाक नागरिक जो लॉंग-टर्म वीजा (Long Term Visa) के अतिरिक्त अन्य वीजा पर राज्य में निवासरत हैं, उनके निष्कासन की कार्यवाही गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में वर्णित समय सीमा के अनुसार की जाये.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पिछले बुधवार (23 अप्रैल) को कानून व्यवस्था के सम्बंध में ली गई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राज्य में पूर्ण चौकसी रखने, आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, सोशल मीडिया पर निगाह रखने की अक्षरश पालन के भी निर्देश दिए गए.