Tahawwur Rana shrugged off the Mumbai terror attack said no connection with 26/11 david headley is resposible NIA ann | तहव्वुर राणा ने मुंबई आतंकी हमलों से झाड़ा पल्ला, कहा
Tahawwur Rana News: 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाने वाले तहव्वुर हुसैन राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाला दावा किया. राणा ने 26/11 आतंकी हमले से अपना पल्ला पूरी तरह से झाड़ लिया है. सूत्रों ने बताया कि राणा ने कहा कि उसका इस आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है.
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि राणा ने इस आतंकी हमले के पीछे अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलोमन हेडली को जिम्मेदार बताया. सूत्रों ने आगे बताया कि राणा ने यह भी बताया कि दिल्ली-मुंबई के अलावा वो केरल भी गया था. वजह पूछने पर उसने बताया कि वो उसकी जानने वाले थे, इस वजह से मिलने गया था. राणा ने केरल के रहने वाले उसके जानने वाले का नाम और पता भी एजेंसी को दिया है.
केरल जा सकती है क्राइम ब्रांच की टीम
सूत्रों ने बताया कि राणा के दावों की जांच करने के लिए जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम केरल भी जा सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि राणा इतना ज्यादा ट्रेंड है कि इस उम्र में भी वह बिना हिचकिचाए बिना किसी स्ट्रेस के सवालों को सुनता है और फिर उसके गुमराह करने वाले जवाब देता है और नमाज़ का समय होने पर वह इंटेरोगेटर को यह भी कहता है कि उसे नमाज पढ़ना है, 15 मिनट के लिए उसे डिस्टर्ब ना किया जाए.
जानें कैसे भारत लाया गया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड
बता दें कि 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. राणा को लॉस एंजेल्स से एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमों के साथ एक विशेष विमान से भारत लाया गया. अमेरिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई कानूनी कोशिश की, जिसमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका भी शामिल थी. सभी याचिकाएं खारिज होने के बाद प्रत्यर्पण संभव हो सका. भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा किया.
एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण के लिए वर्षों तक प्रयास किए. एजेंसी ने अमेरिका की एफबीआई, न्याय विभाग (यूएसडीओजे) और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया. राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमलों की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी.
मुंबई हमले 26 नवंबर 2008 को हुए थे, जब 10 आतंकियों ने ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस समेत कई जगहों पर हमला किया था. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की योजना बनाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें-