Delhi government to launch Maa Yamuna Cleanliness Campaign in schools
Maa Yamuna Cleanliness Campaign: दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के पुनर्जीवन के लिए एक बड़ी पहल करते हुए राजधानी के स्कूलों में “मां यमुना स्वच्छता अभियान” शुरू करने का निर्णय लिया है. इस अभियान की पहल दिल्ली सरकार के जल विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने की है. उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर इस विशेष अभियान को दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में लागू करने का आग्रह किया है.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में यमुना नदी के महत्व के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें स्वच्छता आंदोलन से जोड़ना है. मंत्री ने कहा कि अगर यमुना को सच में पुनर्जीवित करना है तो यह एक जन आंदोलन बनाना होगा, जिसमें खासकर बच्चों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. बच्चे न केवल जागरूकता का संदेश फैलाएंगे, बल्कि भविष्य के लिए एक संवेदनशील समाज भी तैयार करेंगे.
“मां यमुना स्वच्छता अभियान” के तहत दिल्ली के स्कूलों में बच्चों से कई महत्वपूर्ण गतिविधियां करवाई जाएंगी. इसमें निबंध लेखन, चित्रकला और पेंटिंग भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ यमुना प्रतिज्ञा और जागरूकता वॉक और वार्षिक उत्सवों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. खास बात यह है कि यह सभी गतिविधियां यमुना स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किए जाएंगे.
इस मौके पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, “यमुना केवल एक नदी नहीं है, बल्कि दिल्ली की जीवन रेखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुए हम ‘मां यमुना स्वच्छता अभियान’ के जरिये बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जोड़ रहे हैं. अगर हम आज अपने बच्चों को नदी और पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं तो कल वे जागरूक नागरिक बनकर स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यमुना की स्वच्छता के बिना दिल्ली का भविष्य अधूरा है.”
दिल्ली जल बोर्ड इस पहल के तहत शिक्षा निदेशालय के साथ मिलकर स्कूलों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री, जागरूकता सामग्री और अन्य संसाधनों का सहयोग प्रदान करेगा. स्कूलों को सलाह दी जाएगी कि वे इन गतिविधियों को अपने स्कूल कैलेंडर में शामिल करें और छात्रों को प्रेरित करें कि वे स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाएं.
सरकार को उम्मीद है कि इस अभियान के माध्यम से दिल्ली के लाखों बच्चे न केवल खुद जागरूक बनेंगे, बल्कि अपने परिवार और आस-पड़ोस में भी स्वच्छता और नदी संरक्षण का संदेश प्रसारित करेंगे. “मां यमुना स्वच्छता अभियान” दिल्ली में एक नई सोच और एक नया बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
इसे भी पढ़ें: ‘कहां गई जादू की छड़ी…’, दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर भड़के सौरभ भारद्वाज