BJP issued a show cause notice to Sagar Municipal Corporation Mayor Sangeeta Tiwari ANN
Show Cause Notice To Sagar Mayor: मध्य प्रदेश के नगर निगम सागर की महापौर संगीता तिवारी को बीजेपी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मेयर ने महापौर परिषद (मेम्बर इन काउंसिल) के दो सदस्यों को हटाकर अन्य पार्षदों को नियुक्त किया है. इस मामले की पार्टी हाईकमान में शिकायत की गई. उधर सागर जिले की बीना नगरपालिका में अध्यक्ष द्वारा गठित प्रेसीडेंट इन काउंसिल भी विवाद में आ गई. जिसके मामले में नगरपालिका अध्यक्ष लता सकवार ने इसे भंग करने और पार्टी पदाधिकारियों की सहमति से गठन करने की बात पार्टी हाईकमान के समक्ष कही.
तीन दिन में मांगा जवाब
प्रदेश महामंत्री और प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर महापौर संगीता तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. महापौर को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है, वरना उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी.
नोटिस के अनुसार, ”आपके द्वारा नगर निगम सागर में महापौर परिषद के सदस्यों का परिवर्तन पार्टी प्रदेश नेतृत्व के बगैर अनुमति के किया गया है. प्रदेश नेतृत्व द्वारा आपको दिनांक-26 अप्रैल, 2025 को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था. आपके द्वारा महापौर परिषद का पुर्नगठन बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के करना अनुशासहीनता के दायरे में आता है, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा बुलाये जाने पर आपका उपस्थित न होना भी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष स्पष्टीकरण देम कि, क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए.
पारिवारिक कारणों से बाहर हू : मेयर संगीता तिवारी
इस मामले में महापुर संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि मैं फिलहाल पारवारिक कारणों से प्रदेश से बाहर हूं. यह विषय हमारे भाजपा परिवार और संगठन का विषय है. इस विषय में मुझे जो भी कहना है अपने पार्टी परिवार के समक्ष ही रखूंगी. अन्य फोरम पर कुछ नहीं कहना.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम सागर में महापौर संगीता तिवारी ने पिछले दिनों पार्षद आशारानी जैन के स्थान पर सचेतक शैलेंद्र ठाकुर महापौर परिषद का सदस्य नियुक्त किया था. इसके पहले पार्षद शैलेश केसरवानी को बदला था.
(विनोद आर्य की रिपोर्ट)