Jharkhand Rain Alert Orange alert thunder hail strong winds issued for 13 districts ann
Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में रविवार से दो दिनों तक मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने शनिवार (26 अप्रैल) को बताया कि मौसम में बदलाव आने पर अत्यधिक गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के कारण पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
सामान्य से चार डिग्री अधिक है तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, ‘‘पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है. बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है जिससे रविवार से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.’’
उन्होंने कहा कि 26 और 27 अप्रैल को झारखंड के पूर्वोत्तर और मध्य भागों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि देखी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
यहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ किया है जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 और 27 अप्रैल को 13 जिलों-रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में मेघगर्जन होने, ओलावृष्टि पड़ने और तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
ये भी पढ़ें: धार्मिक रूपांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन ने भरी हुंकार, करेंगे ‘निर्णायक आंदोलन’