congress leader dr karan singh reaction on pahalgam terror attack india retaliation War is dengerous
Congress on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह (Karan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जो जरूरी कदम हैं वे उठाने चाहिए. जहां तक युद्ध का सवाल है, उसमें दोनों पक्षों को भारी तबाही झेलनी पड़ती है. इसलिए अभी युद्ध न हो तो बेहतर है.
उन्होंने कहा कि अब हालात किस दिशा में जाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जैसी परिस्थितियां होंगी, उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे. इस पर मैं कोई खास राय नहीं दे सकता, लेकिन यह तय है कि इस भयावह घटना की प्रतिक्रिया जरूर होगी. अब आगे क्या होगा, यह समय बताएगा.’
पाकिस्तान खुद जांच करे और बताए- कर्ण सिंह
डॉ. कर्ण सिंह से जब मीडिया ने पाकिस्तान के उस बयान पर सवाल पूछा कि पाकिस्तान इस हमले की जांच कराने के लिए तैयार है, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. कर्ण सिंह ने कहा, ‘जब हमला उन्हीं की तरफ से करवाया गया है, तो वे अब जांच कर भी लें तो क्या फर्क पड़ेगा. वे खुद देखें कि किसने कराया है. जिन लोगों को भेजा गया था, उन्होंने अपना काम कर दिया, 26 निर्दोष लोगों को मार दिया. यह एक बेहद भयावह घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. इससे दोनों देशों को ही नुकसान होगा, किसी को फायदा नहीं होगा.’
दूसरे राज्यों में कश्मीरियों की सुरक्षा पर बोले कर्ण सिंह
डॉ. कर्ण सिंह ने साथ ही कश्मीर में छात्रों और आम नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में एकजुटता बनाए रखना बेहद जरूरी है. मेरी प्रार्थना है कि कोई और घटना न हो. लोगों को अपने समाज में एकता बनाए रखनी चाहिए. अगर हम आपस में उलझ गए तो आतंकियों को दोहरी कामयाबी मिलेगी. हमें इस समय संयम और समझदारी से काम लेना होगा.’
पहलगाम हमला देश के लिए एक गहरी पीड़ा लेकर आया है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में हालात किस दिशा में बढ़ते हैं और भारत किस प्रकार इस गंभीर चुनौती का जवाब देता है.