Fashion

Gwalior massive fire 4 people injured 6 houses 2 vehicles burnt tones fodder ashes


Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बिजली खराबी के कारण खेतों में आग लग गई जो बाद में चार गांवों तक फैल गई. एक अधिकारी ने रविवार (27 अप्रैल) को बताया कि इसमें चार लोग घायल हो गए और कई घर जलकर खाक हो गए.

अधिकारी ने बताया कि जिले की भितरवार और चीनोर तहसील में शनिवार (26 अप्रैल) रात आग लग गई. भितरवार के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजीव जैन ने कहा कि आग भौरी, ररुआ, चीनोर और गांधी गांवों में फैल गई.

‘घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है’
उन्होंने बताया कि कई घर जलकर खाक हो गए और चार लोग घायल हो गए जिनका ग्वालियर के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी इस हादसे में झुलस गए हैं.

‘ बिजली खराबी के कारण खेतों में लग गई आग’
भितरवार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि तूफान के बाद बिजली खराबी के कारण खेतों में आग लग गई और यह आसपास के गांवों में फैल गई. अधिकारियों के अनुसार, जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्था की हैं. उन्होंने बताया कि प्रभावितों को मुआवजा और अन्य सहायता दी जाएगी.

विभागों को राहत कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की एक टीम भी घायल मवेशियों के इलाज के लिए प्रभावित गांवों में पहुंच गई है. जिलाधिकारी रुचिका चौहान भी शनिवार रात घटनास्थल पर पहुंचीं और विभिन्न विभागों को राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने DA बढ़ाने का किया ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *