Fashion

Udit Raj On Congress Leader Shashi Tharoors Remarks Pahalgam Terror Attack BJP


Udit Raj On Shashi Tharoor: पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल किया है कि शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में हैं. उन्होंने शशि थरूर पर ‘सुपर बीजेपी मैन’ बनने का भी आरोप लगाया. शशि थरूर ने पहलगाम हमले के मद्देनजर कहा था कि कोई भी देश कभी भी सौ फीसदी फुलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं रख सकता है.

शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, ”पहलगाम के बारे में और दूसरे देशों की सुरक्षा के बारे में शशि थरूर ने जो कहा है तो मैं उनसे एक सवाल पूछता हूं कि वो कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में हैं? यही नरेंद्र मोदी जी थे जब वो पीएम नहीं थे तो कहते थे कि समस्या सीमा पर नहीं है.”

सुपर बीजेपी मैन बन रहे हैं शशि थरूर- उदित राज

उन्होंने आगे कहा, ”दूसरी बात है कि यही मोदी जी कुछ दिन पहले प्रचार कर रहे थे कि अब ये नहीं है कि आतंकवादी मारकर वापस चले जाएंगे. फिर यही मोदी जी, अमित शाह जी कहते हैं कि आतंकवादियों की कमर टूट गई है. तो भैया फुलप्रूफ सिक्योरिटी की बात तो मोदी जी, अमित शाह या सरकार कर रही है. आप भारत सरकार का खंडन कर रहे हैं. सुपर बीजेपी मैन बन रहे हैं आप? उन्होंने दावा किया था, हम थोड़े ही कह रहे थे कि कोई परिंदा पर नहीं मार सकता है.” 

ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोलने का आरोप

कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, ”साल 2013-14 के चुनाव में यह भी कहा गया था कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो लाहौर तक घुसकर मारेंगे. शशि थरूर को क्या यह नहीं पूछना चाहिए कि क्या घुसकर मारे? उन्हें ये भी पूछना चाहिए कि यूपीए सरकार पीओके नहीं ले पाई तो आप पीओके कब ले रहे हैं.  शशि थरूर को यह भी पूछना चाहिए कि जो ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोला कि बैसरन घाटी दो दिन पहले खुला. टूरिस्ट और वहां के ऑपरेटर ने बताया कि ये पूरे साल तक खुला रहता है.” 

क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं- उदित राज

उदित राज ने सवाल किया, ”क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि भारतीय जनता पार्टी वाले भी इतना बड़ा वकील नहीं हो पाएंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? चाइना में कौन सी घटना हो गई? इजरायल एक अपवाद है, यहां कोई अपवाद थोड़े ही है. उरी हुआ, पुलवामा की घटना हुई और इसके अलावा भी गुलमर्ग भी हुआ. राजौरी में हुआ. पहलगाम में हुआ.” 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ”शशि थरूर जी ये तय कर लें कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है? बीजेपी जो दावा कर रही है, ये उनको नजर नहीं आ रहा है? विपक्ष उचित सवाल पूछ रहा है और जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना है कि हमारी सिक्योरिटी लैप्स है तो ये उसपर भी लीपापोती कर रहे हैं. मैं तो बड़ा हैरान हूं.”

शशि थरूर ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, ‘साफ तौर पर पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी. इसमें कुछ विफलता जरूर रही. हमारे पास इस्राइल का उदाहरण है, जिसने दुनिया सबे अच्छी खुफिया सेवा के लिए जानते हैं और जिसे दो साल पहले अचानक हमले का सामना करना पड़ा. मेरे मुताबिक, जैसे इस्राइल युद्ध के खत्म होने तक जवाबदेही तय करने का इंतजार कर रहा है, वैसे ही हमें भी मौजूदा संकट को पूरी तरह से देखने के बाद सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए. कोई भी देश कभी भी सौ फीसदी फुलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं रख सकता.” 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *