Pahalgam Terror Attack BJP Sudhanshu Trivedi took a dig said Congress leaders want to get Nishan e Pakistan
Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के युद्ध कोई विकल्प नहीं वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार (27 अप्रैल, 2025) को कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे पाकिस्तान के नेताओं जैसी भाषा करार दिया.
बीजेपी सांसद ने कड़े शब्दों में कहा कि कल तक आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस पार्टी भारत सरकार के साथ खड़ी होने का दावा कर रही थी, लेकिन पार्टी के कुछ नेता पाकिस्तान के नेताओं जैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान को निशाने पर ले रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे बयान देकर निशान-ए-पाकिस्तान पाना चाहते हैं.
‘पाकिस्तानी नेताओं की भाषा बोल रहे कांग्रेस के नेता’
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहलगाम के जघन्य आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है और भारत के लोगों की भावना है कि आतंकवाद पर कठोर और प्रभावी जवाब दिया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहकर देश की भावना व्यक्त की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी कल्पना से बढ़कर सजा दी जाएगी, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों.
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जैसी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया इनके बयानों की तारीफ कर रही है. यह वही पार्टी है जिसके नेता राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रयोग किया था.
‘उन्हें रक्षा विशेषज्ञ बनने की जरूरत नहीं है’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जो कल तक सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे थे. अपने कुछ नेताओं के बयानों के बाद पूरी तरह से बेपर्दा हो चुके हैं. अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है. दूसरी ओर, कर्नाटक के एक मंत्री कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर नहीं मारा होगा. इस तरह का बयान उन लोगों को दर्द पहुंचा रहा है, जिन्होंने इस आतंकी घटना में अपनों को खोया.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्हें रक्षा विशेषज्ञ बनने की जरूरत नहीं है. क्या विकल्प होंगे, वह भारतीय सेना और पीएम मोदी पर छोड़ दें. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड रहता है, यह देश कई मौकों पर देख चुका है.
ये भी पढ़ें:
‘2025 में पाकिस्तान के हो जाएंगे चार टुकड़े’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा